सुनील मणि संवाददाता नगराम नगराम थाना में तैनात बहुत ही काबिल और सफल सब इंस्पेक्टर राजेश यादव का नगराम थाने से विकास नगर थाने के लिए स्थानांतरण हो गया नगराम नगर पंचायत के समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू भैया ने उनको विदाई दी इस अवसर पर नीलू भैया ने उनके कार्यकाल की तारीफ की और एसआई राजेश यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की राजेश यादव जी ने पिछले 3 सालों में बेहतरीन सेवाएं नगराम क्षेत्र को दी उसके लिए समाज सेवक नीलू भैया ने उनको धन्यवाद दिया एवं नगराम की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया
Check Also
सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम
ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …