Breaking News

समाज सेवक ने दी दरोगा को विदाई कुशल कार्यकाल को सराहा

सुनील मणि संवाददाता नगराम नगराम थाना में तैनात बहुत ही काबिल और सफल सब इंस्पेक्टर राजेश यादव का नगराम थाने से विकास नगर थाने के लिए स्थानांतरण हो गया नगराम नगर पंचायत के समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू भैया ने उनको विदाई दी इस अवसर पर नीलू भैया ने उनके कार्यकाल की तारीफ की और एसआई राजेश यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की राजेश यादव जी ने पिछले 3 सालों में बेहतरीन सेवाएं नगराम क्षेत्र को दी उसके लिए समाज सेवक नीलू भैया ने उनको धन्यवाद दिया एवं नगराम की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!