Breaking News

दो दोस्तों ने एक साथ जहर खाकर दे दी जान

 

आजमगढ़। दो दोस्तों ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी। घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धौराहरा गांव की है।दो युवाओं की मौत से पूरा गांव अवाक रह गया।घटना का कारण दोस्ती तोड़ने का दबाव बताया जा रहा है।घटना के बाद दोनों की दोस्ती की चर्चा होती रही। गांव का अनस खान (19) पुत्र परवेज अहमद धौरहरा गांव स्थित ननिहाल में रहने वाले भवापुर बनकट निवासी अपने दोस्त लारेब (18) पुत्र शेर मोहम्मद के साथ घर के बाहर बगीचे में बैठा था।अनस के परिवार को यह दोस्ती अच्छी नहीं लगती थी।कारण कि लारेब पढ़ाई छोड़ दिया था और अनस मौलाना आजाद इंटर कालेज में 11वीं का छात्र था और पढ़ने में अच्छा था। बगीचे में दोनों के बीच क्या बात हुई, यह तो किसी को नहीं मालूम लेकिन दोनों ने जहर खा लिया और अपने-अपने घर चले गए।अनस खान घर पर भोजन कर रहा था कि उसी समय मित्र लारेब ने फोन करके बताया कि उसे उल्टी हो रही है। भोजन छोड़कर अनस उसके पास भागा हुआ गया और परिवार वालों को बताया कि हम दोनों ने एक साथ जहर खा लिया है। यह सुन आनन-फानन दोनों के स्वजन ने जिला मुख्यालय स्थित वेदांता हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात 12 बजे अनस खान की मौत हो गई, जबकि लारेब वेंटिलेटर पर जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहा था।शुक्रवार की सुबह 11 बजे उसने भी दम तोड़ दिया।अभी अनस की मौत के बाद लोग मातम में डूबे थे कि लारेब की मौत की खबर आते ही पूरा गांव रो पड़ा।अनस खान आठ भाइयों में चौथे नंबर पर था। लारेब के माता-पिता की मौत हो चुकी थी। उसके बाद से वह ननिहाल में रहता था।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!