Breaking News

संदिग्ध अवस्था में मिला अधेड़ का शव,दरवाजा तोड़कर निकाला गया

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

माधौगढ़-नगर में कोतवाली के सामने अकेले मकान में रहने वाले अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को देखने से लग रहा है कि मृतक को दौरा पड़ा है,हालांकि स्पष्ट तो पीएम रिपोर्ट से ही होगा।
नगर में कोतवाली के सामने सुरावली निवासी ब्रजेश नारायण (55) पुत्र राजाराम अपने मकान में अकेला रहता था,जो तहसील के बाहर फोटोकॉपी की दुकान किये है। पत्नी के काफी पहले गुजर जाने से अकेला ही था। बाकी परिजन गांव में रहते हैं। सुबह दुकान पर काम करने वाले लड़के ने फोन लगाया लेकिन काफी देर तक फोन न उठा तो उसको देखा गया। तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। परिस्थिति को देखकर लग रहा था,कि उसको रात में अटैक या दौरा जैसा महसूस हुआ। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

रोटरी क्लब ने मनाया विश्व पोलियो दिवस

    पोलियो मुक्त विश्व बनाने का लिया संकल्प     खबर दृष्टिकोण आफताब आलम …

error: Content is protected !!