Breaking News

जाली नोटों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 

लखनऊ, । तालकटोरा पुलिस ने सोमवार रात जाली नोटों के तीन तस्करों को इलाके से धर दबोचा। पुलिस ने उनके पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद की है। चुनाव के समय जाली नोट पकड़े जाने की जानकारी होते ही अधिकारियों ने पड़ताल में कई जांच एजेंसियों को लगा दिया। पुलिस और बैंक अधिकारी समेत कई अन्य एजेंसियों के लोग तस्करों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनकी पड़ताल की जा रही है। वहीं, कई टीमें देर रात तक गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी रहीं। डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा ने बताया कि कुछ संदिग्ध पकड़े गए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीन जनवरी को गुडंबा के नवाबपुर गांव में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से नकली नोट बरामद किए थे। दो बदमाश मुठभेड़ में पकड़े गए थे, जबकि तीसरा रोहित यादव फरार हो गया था। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस को गिरोह के बारे में कई अन्य तथ्य पता चले थे। जिनकी पड़ताल की जा रही थी। वहीं, सोमवार रात पुलिस ने तालकटोरा इलाके से तीन तस्करों को नकली नोटों के साथ धर दबोचा। पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर प्रिंटर, स्कैनर, इंक और कई अन्य चीजे बरामद की है। पड़ताल में पता चला है कि यह लोग कागज से हूबहू नोट बनाते थे। असली और नकली नोट को आस पास रखे तो पता ही नहीं चलता था कि कौन असली है कौन नकली। गिरोह के लोग बहुत ही शातिर हैं।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!