लखनऊ, । मथुरा में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के मामले में 29 नवंबर को गिरफ्तार श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास (मुक्ति दल) के राष्ट्रीय प्रमुख राजेश त्रिपाठी की रिहाई की मांग को लेकर लखनऊ में आज विरोध और धरना प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने राजेश त्रिपाठी समेत अन्य हिंदू नेताओं के शीघ्र रिहाई की मांग की।दरअसल छह दिसंबर को मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर एक कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में राजेश ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया था। उनके पोस्ट को भड़काऊ और समाज में वैमन्यस्ता फैलाने वाला करार दिया गया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कर ली। आरोप है कि राजेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और दो समाजों में विघटन डालने वाली पोस्ट डाली थी। उनके समर्थकों ने मथुरा में भी गिरफ्तारी का विरोध किया था। उनकी रिहाई की मांग को लेकर हाथ में पोस्टर बैनर और भगवा झंडे में समर्थकों ने लखनऊ में बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि राजेश मणि त्रिपाठी समेत अन्य हिंदू नेताओं को शीघ्र रिहा किया जाना चाहिए।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …