लहरपुर(सीतापुर)- लहरपुर नगर के मोहल्ला अम्बर सराय में चल रही श्री रुद्र महायज्ञ में नैमिषारण्य से पधारी हुई साध्वी सुरभि पांडेय ने अपने आज यज्ञ के 5वें दिन प्रवचन में भगवान श्री राम के जीवन चरित्र का प्रसंग कहते हुए बताया कि भगवान श्री राम और उनके समस्त भ्राता गण एक दूसरे के इस तरह पूरक थे जैसे कि पानी के बिना मछली की स्थित होती है।जिसके बाद भगवान भोले भंडारी की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि भोले सत्यार्थ में भोले है और उनके बिना सृष्टि का संचालन कोई और नही कर सकता है।
भगवान के चरणों मे भक्तों के द्वारा भजन करने से उनके समस्त पापों का कलियुग में विनाश हो जाता है।
