Breaking News

संदिग्ध हाल में छात्र समेत दो की मौत

 

कौशांबी , । कौशांबी जनपद में दो स्थानों पर छात्र और अधेड़ की संदिग्‍ध मौत हो गई। करारी थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिले छात्र की अस्‍पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं मंझनपुर थाना क्षेत्र में टेंवा गांव में 55 वर्षीय व्‍यक्ति की भी संदिग्‍ध मौत हुई। दोनों ही घटनाओं में पुलिस का कहना है कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्‍पष्‍ट हो सकेगा।कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर गांव के सतेंद्र सिंह यादव (20) पुत्र शिवमूरत यादव बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। वह करारी कोतवाली के अवाना आलमपुर गांव में ज्यादातर अपने मौसी के घर पर रहता था। शनिवार की रात में वह मौसी के घर से बाइक लेकर निकला। फरीदनपुर में सड़क किनारे वह बेहोशी की हालत में लोगों को मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्‍पताल ले जा रही थी लेकिन रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों को पुलिस ने जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्‍वजनों ने बताया कि सतेंद्र ने घर से निकलने के पूर्व फोन पर करीब 37 मिनट उनसे बात भी की थी।इस संबंध में करारी के इंस्पेक्टर सुभाष यादव का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा कि सतेंद्र की मौत कैसे हुई। उसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेवां गांव में एक अधेड़ की संदिग्ध मौत हो गई। इसकी जानकारी टेवां चौकी इंचार्ज को हुई वह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। टेवा चौकी अंतर्गत टेवां गांव में पूर्व प्रधान गुलाब सिंह के पारिवारिक सदस्य 55 वर्षीय दिनेश प्रताप सिंह उर्फ पप्पू पुत्र भारत सिंह को रविवार की सुबह स्‍वजन जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा। परिवार के सदस्‍य भी वहां पहुंचे तो पता चला की दिनेश की मौत हो चुकी है। मौत कैसे और किस समय हुई है किसी को जानकारी नहीं है। लोगों में यह भी चर्चा रही कि ठंड लगने से या तो हार्टअटैक से मौत हुई है। पुलिस ने कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्‍पष्‍ट हो सकेगा।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!