गोरखपुर पुलिस ने घोषित किया था 25 हज़ार का इनाम
लखनऊ । संवाददाता, लखनऊ कमिश्नरेट की इंदिरा नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के लिए नए साल के पहले दिन की शुरुआत बड़े गुड वर्क से हुई । इंस्पेक्टर इंदिरानगर रामफल प्रजापति और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह की टीम ने पिकनिक स्पॉट के पास से गोरखपुर के गीता थाने से 25 हज़ार रुपए के पुरस्कार घोषित अपराधी सोहबतियाबाग राजा बाजार चौक लखनऊ के रहने वाले फहद अली उर्फ मक्की को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इंदिरा नगर और क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा पिकनिक स्पॉट के पास से गिरफ्तार किया गया है फहद अली उर्फ मक्की के खिलाफ लखनऊ के तालकटोरा, इंदिरानगर व चौक थाने में टोटल 21 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें से 15 मुकदमें सिर्फ चौक थाने में दर्ज हैं । इंदिरा नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी फहद अली उर्फ मक्की साल 2010 में चौक थाने से हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है । प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर रामफल प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर के गीता थाने में फहद अली उर्फ मक्की के खिलाफ जानलेवा हमला, गोवध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है जिसमें वह वांछित चल रहा था गोरखपुर पुलिस के द्वारा फहद अली उर्फ मक्की की गिरफ्तारी के लिए 25 हज़ार रुपए के इनामिया था। फहद अली के खिलाफ लखनऊ के अलावा और कहां-कहां मुकदमे दर्ज हैं इसके संबंध में जानकारी की जा रही है । बताया जा रहा है कि इंदिरा नगर पुलिस के द्वारा साल के पहले दिन पिकनिक स्पॉट से गिरफ्तार किया गया शातिर अपराधी शातिर खतरनाक किस्म का है। वह चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है । गिरफ्तार मक्की के खिलाफ लूट हत्या के अलावा कई अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं । इंदिरा नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जाता फहद अली के बारे में पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इसके खिलाफ अन्य शहरों में और कितने मुकदमे दर्ज हैं फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर कारवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
