अपराधियों व दलालों पर होगी सख्त से सख्त कार्यवाही
रिपोर्ट अजय सिंह सीतापुर
लहरपुर(सीतापुर)- जिला सीतापुर के सबसे चर्चित लहरपुर क्षेत्र में नवागत क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे को चार्ज संभालते ही अपराधियों की धर पकड़ बदस्तूर जारी हो गई।
सुजीत कुमार दुबे का साफ तौर पर कहना है कि लहरपुर में अब अपराधो पर कैसे लगाम लगाना मेरी प्राथमिकता है और जिसे खत्म करने के लिए यह वर्दी धारण की है।जिसका कर्तव्य मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा।
सुजीत दुबे के चार्ज संभालने के बाद से लहरपुर क्षेत्र की जनता में न्याय की आस बढ़ी है। क्यों कि इससे पूर्व लहरपुर में अपराध इस चरम पर बढ़ा हुआ था की प्रत्येक दिन चोरी,लूट, व मारपीट की घटनाएं बढ़ गई थी और अपराधियों का लहरपुर में बोल बाला हो चुका था लेकिन श्री दुबे के चार्ज संभालने के उपरांत अपराधिक गतिविधियों में न ही सिर्फ अंकुश लगा है अपितु अपराधिक षड्यंत्र रचने वाले अपराधियों को जेल की हवा भी खाने को मिल रही है।
अगर इसी तरह से अपराध निरंतर निम्न होना समभाव्य होता तो पूर्व में घटित हुई अपराधो व अपराधियों पर अंकुश लग सकता था किंतु यह तब कतिपय संभव नहीं हो सका।
लेकिन अब क्षेत्राधिकारी के सख्त तेवर व कुशल कार्यशैली के परिणाम स्वरूप अपराधों पर अंकुश लगना संभव हो पा रहा है।