पुलिस ने बल प्रयोग कर पुलिस वाहन में भरकर प्रदर्शनकारियों को भेजा धरना स्थल ईको गार्डन,
आलमबाग,
आलमबाग स्थित इको गार्डन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करने व आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों के अभ्यर्थियों ओबीसी को 27 प्रतिशत व एससी को 21 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर शुक्रवार को आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की तादात में एकत्र होकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के गौतमपल्ली के आवास का घेराव कर दिया। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस वाहन में भरकर धरना स्थल ईको गार्डन भेज दिया है। वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों मुनेश मौर्य, देव सिंह,सुशील कश्यप,सौरभ शाक्य,शैलेश जैसवाल, अमित यादव,दीप सीखा, सहित कई अभ्यर्थियों का कहना था कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले पर सरकार 6000 पद आरक्षित वर्ग को दे रही है लेकिन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के अनुसार ओबीसी को 27 प्रतिशत की जगह 3.86 प्रतिशत और एससी को 21 प्रतिशत की जगह 16.6 प्रतिशत ही मिला है।कुल 15961 ओबीसी की और 3136 सीटें एससी की लगभग 19 हजार सीटों का घोटाला माना गया है।जबकि विभाग द्वारा एक बार फिर से ज़ारी लिस्ट में गड़बड़ी करने की फ़िराक में है और एक नए विवाद को जन्म देना चाह रही है। जबकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आरक्षण पीड़ित लोगों को न्याय नहीं दिया जा रहा है। वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जल्द राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट व आरक्षण लागू नहीं किया गया तो लोग मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा का घेराव करने को मजबूर होंगे
