बेहटा(सीतापुर)
आज दिनांक 29 दिसम्बर 2021 को बीआरसी बेहटा पर ब्लॉक स्तरीय आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया,जिसमे बच्चों को विद्यालय में किस प्रकार से समायोजित अर्थात उनका विकास और शत प्रतिशत उपस्थित व उनको कैसे विद्यालय की ओर आकर्षित किया जाए।उस पर बल दिया गया। इस प्रशिक्षण में आउट ऑफ स्कूल और ड्राप आउट बच्चों के चिन्हांकन, पंजीकरण और नामांकन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। सन्दर्भदाता मोहम्मद अशरफ ने कई स्वयं की शैक्षिक गतिविधियों से अध्यापको को खूब हंसाया,और बच्चो के सुधार में क्या किया जाय,उस पर भी प्रकाश डाला।
अंतिम दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा श्री यशवंत सिंह ने समस्त नोडल शिक्षकों को सम्बोधित किया और शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बच्चों का नामांकन करने के निर्देश दिए । शारदा कार्यक्रम की गतिविधियों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण समापन अवसर पर अनिल अवस्थी,संतोष सिंह,प्रदीप वर्मा,सुशील पांडेय व प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर नौशाद अंसारी,अशरफ,राहुल श्रीवास्तव,अतुल शुक्ल,मोहम्मद असलम , विनय शुक्ल व सुशांत कुमार तथा समस्त विद्यालयों के शारदा नोडल अध्यापक उपस्थित रहे।