Breaking News

ट्राली से कुचलकर पेंटर की मौत

बांदा, । रफ्तार से जा रहे गिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बाइक सवार पेंटर की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में उसका दोस्त छिटक दूसरी ओर पीछे गिरने पर मामूली रूप से घायल हुआ। आरोपित चालक आगे मंडी समिति के पास ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आनन-फानन शव हटवाकर लोगों को शांत करा दिया।देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करबई निवासी ग्राम प्रधान संतोष का पारिवारिक भतीजा 30 वर्षीय रामप्रकाश उर्फ बउआ शहर में पेंटिंग का ठेका लिए था। इससे रविवार सुबह वह घर से पड़ोसी पेंटर 26 वर्षीय अंगद के साथ बाइक पर मजदूरी करने शहर आ रहा था। वह जैसे ही शहर कोतवाली क्षेत्र के बबेरू रोड कालका तिराहे में पहुंचे। पीछे से गिट्टी लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की बाइक में टक्कर लग गई। जिससे बाइक चला रहा बउआ उछल कर जमीन के गिरने के बाद ट्राली के पहिए से कुचल गया। उसका साथी अंगद हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। घटनास्थल में राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानकारी होने पर पुलिस शव उठवाकर जिला अस्पताल ले गई। इससे लोग मौके पर जाम नहीं लगा पाए। मामूली घायल पेंटर की सूचना पर उसके स्वजन रोते-बिलखते अस्पताल की मोरचरी आए हैं। मां सोनिया व पिता बच्चू कोटार्य समेत अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई बुद्ध प्रकाश ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा होने के साथ अविवाहित था। कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत ने बताया कि स्वजन ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आरोपित चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!