इंटेलीजेंस इंस्पेक्टर और मेडिकल छात्र के घर को बनाया निशाना
लखनऊ, । बाजारखाला की मोतीझील कालोनी में दिन दहाड़े इंटेलीजेंस हेडक्वार्टर में तैनात इंस्पेक्टर बचनेश के घर का ताला तोड़कर शातिर चोर नकदी समेत लाखों का माल उड़ा ले गए। उधर, विभूतिखंड में नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के ब्वायज हास्टल में घुसे चोर ने मेडिकल छात्र के कमरे का ताला तोड़कर घटना की।मोतीझील कालोनी में रहने वाले इंस्पेक्टर बचनेश बुधवार सुबह आफिस गए थे। उनकी पत्नी मीना सिंह बीएसएनल में नौकरी करती हैं। बेटे अक्षित सिंह को स्कूल छोड़कर वह भी अाफिस चली गईं। इस बीच बचनेश सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात की। दोपहर बेटा अक्षित वापस लौटा तो उसने मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा देखा। वह अंदर पहुंचा तो वहां कमरे समेत अलमारियों और बक्सों के भी ताले टूटे थे। घटना की जानकारी पुलिस और परिवारजन को दी।बचनेश ने बताया कि चोर करीब तीन लाख रुपये के जेवर और 10 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, गोरखपुर के सहजनवां भिटहां के रवि प्रताप विभूतिखंड स्थित नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज से पढ़ाई कर रहे हैं। वह मेडिकल कालेज के हास्टल में ही रहते हैं। वह कालेज गए थे। इस बीच ताला तोड़कर कमरे में घुसा चोर बैग और अन्य सामान पार कर ले गया।