Breaking News

लक्ष्न नगर ट्यूबेल की टूटी नालियां किसान नहीं सीच पा रहे अपनी फसल

भाजपा सरकार के एक भी नही बनी ट्यूबेल की नाली

 

लहरपुर(सीतापुर)- लहरपुर तहसील के ठीक पीछे स्थित लक्ष्मनपुर नगर में समलिया बाबा मंदिर की पावन भूमि पर बना किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए बने ट्यूबेल की नालिया इतनी क्षति ग्रस्त हो गयी है कि कोई भी किसान जब अपनी नालियों से पानी खेत मे ले जाने के लिए जाते है तो वो पानी रास्ते मे भर जाता है और पानी खेत मे नही पहुँच पाता है और खेत की फसले पूर्ण रूप से नही उग पाती है।बीच रास्ते मे जल भराव के कारण किसानों की ट्रैक्टर ट्राली नही निकल पाती है।और फसल के लिए सबसे महत्वपूर्ण जल होता है किंतु प्रशासन की अनदेखी व सरकार के लचीले रवैय्ये से किसान बहुत परेशान है और स्वयं को असहाय महसूस कर रहे है।

अब देखना होगा कि नलकूप विभाग क्या कार्यवाही करता है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!