भाजपा सरकार के एक भी नही बनी ट्यूबेल की नाली
लहरपुर(सीतापुर)- लहरपुर तहसील के ठीक पीछे स्थित लक्ष्मनपुर नगर में समलिया बाबा मंदिर की पावन भूमि पर बना किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए बने ट्यूबेल की नालिया इतनी क्षति ग्रस्त हो गयी है कि कोई भी किसान जब अपनी नालियों से पानी खेत मे ले जाने के लिए जाते है तो वो पानी रास्ते मे भर जाता है और पानी खेत मे नही पहुँच पाता है और खेत की फसले पूर्ण रूप से नही उग पाती है।बीच रास्ते मे जल भराव के कारण किसानों की ट्रैक्टर ट्राली नही निकल पाती है।और फसल के लिए सबसे महत्वपूर्ण जल होता है किंतु प्रशासन की अनदेखी व सरकार के लचीले रवैय्ये से किसान बहुत परेशान है और स्वयं को असहाय महसूस कर रहे है।
अब देखना होगा कि नलकूप विभाग क्या कार्यवाही करता है।
