Breaking News

कदौरा बोलोरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर

अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा

 

 

कदौरा जालौन यूपी 92 q 9968 बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर बोलेरो के मालिक अमित रेला के निवासी हैं ड्राइवर साहब इतने नशे में थे कि शक्तिमान बनकर गाड़ी चला रहे थे वही कदौरा निवासी पप्पू चक्की वाले अपनी साइकिल में जा रहे थे तभी बस स्टैंड हाईवे देसी शराब ठेका के समीप साइकिल में जोरदार टक्कर मारी साइकिल सवार रोड पर गिर पड़ा तभी भागने की फिराक में थे अमित रेला निवासी लेकिन नशे में होने की वजह से भाग नहीं पाया और पकड़े गए वहीं घायल के परिजनों को जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल ले गए व टक्कर बोलेरो चालक का भाई भी जिला अस्पताल घायल को लेकर निकल गया वही गाड़ी मालिक अमित रेला ने बताया थोड़ी सी तो पी है चोरी तो नहीं की है जो भी पैसा इनके इलाज में होगा वह पूरा तरह खर्च मैं देने को तैयार हूं टक्कर लगते ही दर्जनों लोगों की लगी भीड़ वही लोगों द्वारा बताया गया साइकिल चालक के पैर में चोटें आई हैं

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!