पारा पुलिस ने नाबालिग युवती से दुराचार के आरोपी को पकड़ा
लखनऊ। संवाददाता, कमिश्नरेट लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने आज हुकुम तहरीरी के आधार पर पीलीभीत के रहने वाले आसिम शकील नाम के जालसाज़ को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है। गाजीपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आसिम शकील के खिलाफ लखनऊ के अलीगंज थाने में एक पीड़िता के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था की असीम ने उसे अपना नाम बदलकर शादी का झांसा दिया और उसका यौन शोषण कर उसके रुपए भी हड़प लिए थे पीड़िता के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच एसीपी गाजीपुर के द्वारा की जा रही थी । हुकुम तहरीर के आधार पर आज गाजीपुर पुलिस के द्वारा पीलीभीत के रहने वाले आसिम शकील को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया गया है । इसके अलावा पारा पुलिस ने सिकरोरी काकोरी के रहने वाले वारिस कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है वारिस कुरेशी पर आरोप है कि उसने एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुराचार किया । नाबालिक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुराचार करने के आरोपी वारिस कुरैशी को आज पारा पुलिस ने हवालात में पहुंचा दिया है