Breaking News

गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं – सुरेन्द्र बहादुर सिंह

 

लालगंज, रायबरेली प्रसिद्ध समाजसेवी, दानवीर, पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, निराश्रित वृद्ध, जरूरत मन्द विकलांग व्यक्तियों को कम्बल वितरण का कार्य प्रतिदिन चल रहा है। कम्बल वितरण के आज छठवें दिन 200 लोगों को कम्बल वितरित किये गये। अबतक 1000 से अधिक कम्बल वितरित किये जा चुके हैं। बढ़ती ठण्ड से कम्बल प्राप्त कर बुजुर्गों की आंखों में जहां चमक देखने को मिली वहीं पूर्व विधायक को आशीष देते हुये लाभार्थियों ने उनके दीर्घजीवी होने की प्रार्थना ईश्वर से की तथा बैसवारा जनपद अभियान के सफल होने की कामना की। पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं। उन्होने बढ़़ते ठण्ड में बैसवारा क्षेत्र के सभी सक्षम लोगों से अपील की कि गरीबों की मदद के लिये आगे आयें। श्री सिंह ने बैसवारा वासियों से यह भी अनुरोध किया कि आर्थिक रूप से कमजोर, निराश्रित वृद्ध, जरूरतमन्द व विकलांग व्यक्तियों तक कम्बल वितरण की सूचना पहुंचाने में सहयोग करें। कम्बल वितरण का कार्य पूर्व विधायक के तेजगांव स्थित आवास पर करन सिंह व लालगंज में तेजगांव काम्पलेक्स स्थित बैसवारा जनपद अभियान के कार्यालय में राघवेन्द्र सूर्यवंशी, अनूप सिंह, गोपाल बाबू, जयहिन्द बखूभी निभा रहे हैं। कम्बल वितरण के छठवें दिन 200 पात्रों को कम्बल वितरित किये गये। अबतक 1000 से अधिक कम्बल वितरित किये जा चुके हैं। शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के घर-घर जाकर कम्बल भी कम्बल वितरित किये जा रहे हैं।इस मौके पर बैसवारा इण्टर कालेज के प्रवक्ता वीरेन्द्र शुक्ला, राघवेन्द्र सूर्यवंशी, अनूप सिंह, गोपालबाबू, श्यामकिशोर अवस्थी, सुखेन्द्र बहादुर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

संवाददाता अमरेन्द्र यादव

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!