Breaking News

जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग 108,102 कर्मचारियों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन,

ईको गार्डन धरना स्थल पर सोमवार को प्रदेश भर से आए 108,102 कर्मचारियों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर

जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश बैनर तले अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पाण्डेय ने कहा कि वह लोग छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छह सूत्रीय मांगों में ए एल एस एम्बुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कम्पनी बदलने पर कर्मचारियों को न बदला जाए। करोना काल में शहीद हुए कर्मचारियों के परिवार जनों को जल्द बीमा राशि और सहायता राशि पच्चास लाख रुपए सरकार की तरफ से जारी हो और कम्पनी बदलने पर वेतन में किसी प्रकार की कटौती न की जाए। सभी एम्बुलेंस कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन नही किया जाता है। तब तक मिनिमम वेज तथा चार घण्टे की ओ टी दिया जाए 23000 लगभग व प्रतिवर्ष महंगाई भत्ता दिया जाए। कर्मचारियों को सहानभूति पूर्वक यथास्थिति नौकरी पर रखा जाए प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर कर्मचारियों से डीओ न लिया जाए इन सभी कर्मचारी पूर्व कम्पनी में सेवा दे रहे हैं और प्रशिक्षित कर्मचारी हैं। वहीं जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि मांगे पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार करेंगे। जिसके लिए संस्थान व सरकार जिम्मेदार होगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!