Breaking News

ट्रक ने खेल रही तीन साल की बालिका को रौंदा

प्रयागराज, । शहर में शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर इलाके में रविवार को दिन में ट्रक ने तीन वर्षीया बालिका को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह देखकर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मृतका के स्वजनों को उचित मुआवजा देने के साथ ही चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने हर संभव मदद का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया।सीतापुर जनपद के बिस्वा थानांतर्गत सीतापुर बिस्वा गांव निवासी रामू अपनी पत्नी कांति और तीन वर्षीया पुत्री गौरी के साथ करीब एक माह पूर्व यहां आया। वह और उसकी पत्नी गोविंदपुर स्थित एक अपार्टमेंट के निर्माण कार्य में लग गए। रविवार को दिन में दोनों निर्माण कार्य में लगे थे। पुत्री वहीं बाहर खेल रही थी। इसी बीच ईंट लदा ट्रक वहां आया और गौरी को चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। रामू, उसकी पत्नी समेत अन्य मजदूर घटनास्थल की तरफ दौड़े तो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पलभर में ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई और फिर हंगामा होने लगा।घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई शुरू की तो लोगों ने रोक दिया। मृतका के स्वजनों को उचित मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े गए। शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने आक्रोशित लोगों से बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन देने के साथ ही जल्द चालक की गिरफ्तार की बात कही, तब जाकर लोगों का आक्रोश थमा। थानाध्यक्ष का कहना है कि चालक के बारे में कुछ जानकारी मिली है और उसकी तलाश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!