लखनऊ। बहू-बेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के आलाधिकारी आतंक का पर्याय बने शोहदों पर नकेल कसने और उनकी धर-पकड़ के लिए कई तरह की योजनाएं तैयार करने में जुटे हैं, इसके बावजूद राजधानी लखनऊ की सड़कों एवं गली-मोहल्लों में शोहदों का कहर बरकरार है जो थम नहीं रहा है। चिनहट पुलिस ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा गोमतीनगर पुलिस ने पार्क में एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक मनचले को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के मुताबिक एक पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर बताया कि बाराबंकी जिले के नैनामऊ गांव व हाल पता चिनहट के सेमरा गांव निवासी सूरज गौतम उर्फ बउवा उनकी नाबालिग पुत्री को आए दिन परेशान कर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की गई तो सही पाया गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। गुरुवार को चौकी प्रभारी कस्बा चिनहट अजीत कुमार व कांस्टेबल विजय नरेश ने गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक अजीत कुमार के मुताबिक मामले की जांच-पड़ताल कर आरोपी को जेल भेज दिया गया। इसके अलावा इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी की टीम ने गुरुवार को पार्क में एक महिला से छेड़छाड़ करने वाले मनचले सआदतगंज निवासी अजीम हुसैन को गिरफ्तार किया।