Breaking News

1200 साल पुरानी मूर्ति के साथ चार गिरफ्तार

गोरखपुर, । भगवान बुद्ध की 1200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।पकड़े गए आरोपितों में एक बिहार व एक झारखंड के रहने वाले हैं।गुरुवार को दोपहर बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।मुख्य आरोपित की तलाश चल रही है।आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा व जीआरपी थाने के एसएसआइ विनोद राय 15 दिसंबर की रात में प्लेटफार्म नंबर नौ पर गश्त कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर नौ के पूर्वी छोर पर पानी टंकी के पास कार लेकर खड़े चार युवक फोर्स को देख भागने लगे। घेराबंदी कर आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।तलाशी लेने पर उनके पास अष्टधातु से बनी भगवान बुद्ध की प्राचीन मूर्ति बरामद हुई।पूछताछ में आरोपितों की पहचान पीपीगंज के बढ़नी निवासी शैलेंद्र कुमार, गीडा क्षेत्र के हरैया निवासी प्रहलाद प्रसाद, झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुरी निवासी सोनू कुमार और बिहार, सिवान के रघुनाथपुर निवासी सुधीर मिश्रा के रुप में हुई।आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि 15 दिसंबर की रात में आई पुरात्व विभाग की टीम ने जांच कराया बताया कि बरामद हुई मूर्ति 1200 साल पुरानी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!