Breaking News

प्रधान व सचिव की घोर लापरवाही से ग्रामीण बेहद परेशान

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान व सचिव की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। प्रधान व सचिव की लापरवाही व उदासीनता से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के कुबहरा गांव का है जहां गांव का नल खराब पड़ा होने के कारण ग्रामीणों को पानी देने के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान ना हुआ तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की बावजूद इसके ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है जिसके कारण ग्रामीणों में ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव के खिलाफ गहरा आक्रोश है।ग्रामीणों ने बताया कि कुबहरा गांव में जगन्नाथ पाल के घर के सामने लगा सरकारी नल पिछले कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर सचिव से भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकायत सीएम पोर्टल पर थी फिर भी किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ प्रधान के ऊंचे रसूख के चलते सचिव व प्रधान पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ना ही नल को सही करवाया गया

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!