Breaking News

कोतवाल मनीष सिंह का कबाड़ियों पर चला बिल्डोजर

कबाड़ियों में फैला दहशत का माहौल

लहरपुर(सीतापुर)- कस्बा लहरपुर के गौरिया प्रहलादपुर में स्थित चोरी के इतिहास के पहले पन्ने में दर्ज बहुचर्चित कबाड़मंडी लहरपुर के कोतवाल मनीष सिंह की व तहसील प्रशासन में उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य व नगरपालिका प्रशासन की नजर टेढ़ी हुई ।
नजर टेढ़ी होने का असर यह हुआ कि मजशाह चौराहे से गौरिया प्रहलादपुर तक जितना भी सरकारी जमीन में अवैध अतिक्रमण जमा हुआ था उस पर कोतवाल, तहसील प्रशासन व नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारियों का ताबड़तोड़ बुलडोजर चलता हुआ नजर आया और अवैध अतिक्रमण कार्यों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की गई। लहरपुर उपजिलाधिकारी के तत्वाधान में कार्यवाही की गई जिसमें कबाड़ियों में दहशत का माहौल उत्पन्न होता नजर आया। चौराहे से लगाकर कॉलोनी तक पूरी रास्ते की सफाई नजर आयी।
प्रशासन के आदेश पर आज लहरपुर के उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य,कोतवाल मनीष सिंह, नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक शत्रोहन लाल,कानूनगो बीड़ी यादव,लेखपाल अमित कटियार,मामा तालिब खान, आदि व समस्त पुलिस फोर्स मौजूद रही।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!