बलरामपुर, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बलरामपुर में बहराइच मार्ग पर सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत तथा आभार व्यक्त किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि जिन क्षेत्रों ने कभी सपना भी नहीं देखा था कि उन्हें सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। ऐसे क्षेत्रों में सरयू नहर परियोजना के माध्यम से आज किसानों को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के लाखों किसानों के सपने सच हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1972 में सरयू नहर परियोजना को मंजूरी मिली थी, लेकिन तब से यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकारों ने इस प्रोजेक्ट पर जरा सी भी रुकी नहीं ली। उन्होंन कहा कि चाहे वो कांग्रेस, सपा या बसपा की रही हो, लेकिन किसी ने किसानों के हित के बारे में नहीं सोचा। इसी कारण 40 वर्ष तक परियोजना आधी भी पूरी नहीं हो पाई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने देश में लम्बित पड़ी सभी योजनाओं को पूरा करने का बीड़ा उठाया और परिणाम आज आप सभी के सामने है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश आजादी के बाद से लगातार उपेक्षित था इसलिए यहां पर बड़ी गरीबी और पिछड़ापन था। इस क्षेत्र में लोगों के मन में राष्ट्रीयता का भाव तो था, लेकिन विकास के प्रति जज़्बे को पंख नहीं मिल पा रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को इस बड़े अभिशाप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को आजादी दिलाई है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …