Breaking News

चंदरसी गांव में अन्ना मबेशियो का आतंक, 39 बीघा चना, मटर की फसल की बर्बाद

  •  गौशाला का गेट व तार तोड़कर निकले मवेशियों ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
  • किसानों ने बीडीओ के खिलाफ की नारेबाजी लगाए लापरवाही का आरोप

 

रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई

 

कदौरा (जालौन)। थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दरसी में बुधवार की रात गौशाला का गेट व तार तोड़ कर निकले आधा सैकड़ा से अधिक अन्ना मवेशियों ने गांव के किसानों की 39 बीघा की चना मटर मसूर की फसल रौंद दी, सुबह जब किसानों ने मवेशियो को खेतों में घुसे देखा तो हडकम्प मच गया,किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद मवेशियो को हांक कर गौशाला में बन्द किया,गौशाला में चारे पानी का इंतजाम न होने पर आक्रोशित किसानों ने गौशाला कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया, आरोप लगाया कि गौशाला में व्यवस्थाएं ना होने से आए दिन गौशाला से निकल कर मवेसी किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। मवेशियांे ने किसान विजयपाल की 4 बीघा मटर, शिवराज 8 बीघा मटर, संतोष 2 बीघा मसूर, हरिकांत 2 बीघा मटर, शिवकुमार 2 बीघा मटर, भगवानदास 3 बीघा चना मटर, सुरेंद्र 2 बीघा मटर, चतुरराम 3 बीघा मटर, सत्यनारायण 4 बीघा मटर, रामआसरे 4 बीघा मटर, श्रीकृष्ण 5 बीघा मटर की फसल को मवेशियों ने रौंद डाला। किसानों का आरोप है कि गांव में स्थित गौशाला में चारे पानी की व्यवस्था नही है, मवेशी आए दिन टट्टर का गेट व तार तोड़कर निकल जाते हैं, और खेतों को निशाना बनाते हैं। कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल व ब्लॉक में शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। इस सम्बंध में एसडीएम केके सिंह ने कहा कि मौके पर बीडीओ कदौरा को भेजकर गौशाला में व्यवस्थाएं करवाएगी जाएगी, लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाही होगी

इनसेट—-

गौषाला संचालन के नाम पर चल रही ढोल की पोल

कदौरा। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंडौरा, मरगांया, चतेला, बसरेही, बवीना, लमसर, हरचन्द्रपुर, इकौना सहित अन्य गौशालाओं का संचालन मानो ढोल की पोल की तरह चल रहा है। नोडल अधिकारी व डीएम के आदेशों का बीडीओ व सचिवांे पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिस कारण गौशालाओं के मवेसी चारा पानी न मिलने के कारण गेट व तार तोड़कर निकल जाते हैं।

फोटो परिचय—

गौषाला की सूखी पड़ी चरही दिखाते किसान।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!