ख़बर दृष्टिकोण लहनऊ।
लखनऊ।लखनऊ थाना जीआरपी चारबाग ने मुखबिर कि सूचना पर दबोचा एक शातिर चोर, कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन व दो सोने की नाक की कील बरामद जिसकी कीमत लगभग 20000 रुपए है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार ने बताया कि मुखबिर कि सूचना के आधार पर एक शातिर चोर को चोरी का मोबाइल फ़ोन व दो सोने की नाक कील मौके पर बरामद किया गया है सर्कुलेटिंग एरिया मोटर साईकिल पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया है। ट्रेन नं0 15903 चण्डीगढ एक्सप्रेस मे यात्रा के दौरान वादी कुलदीप शाहनी की मां का हैण्डबैग चोरी कर लेना जिसमे ज्वैलरी ,मोबाइल ओप्पो कम्पनी आधार कार्ड ,एटीएम कार्ड व ग्रीन कार्ड आदि रखे थे । पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय देते हुए कहा कि रिंकू गिहार 35 पुत्र स्व0 कृपाल गिहार निवासी मोहल्ला कंजर कालोनी गिहार थाना भोगांव जनपद मैनपुरी बताया है।शातिर पेशेवर है पूर्व में कई मामले , इटावा फर्रुखाबाद लखनऊ में दर्ज हुए हैं।
फिलहाल पकड़े शातिर को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।