बुलंदशहर, । नगर कोतवाली के मोहल्ला फैसलाबाद क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर लाठी-डंडे और सरियों से हमला कर दिया। एक युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। मामले में पांच नामजद समेत दस आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।मोहल्ला फैसलाबाद निवासी अब्दुल सलाम पुत्र मुन्ना ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गत पांच दिसंबर की रात को आरोपित पक्ष के पांच नामजद और पांच अज्ञात लोग उनके घर में लाठी-डंडे, सरिए और अवैध हथियार लेकर घुस आए। आरोपितों ने उनके पुत्र समेत अन्य स्वजन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुत्र के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया। किसी तरह उनका पुत्र बाल-बाल बचा। शोर मचाने पर आरोपित हमलावर भविष्य में जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित मोहम्मद शाद पुत्र मोहब्बत अली, साजिद पुत्र बाबू, राशिद पुत्र बाबू, नाजीम पुत्र नामालूम एवं नासिर पुत्र नामालूम निवासी धमैड़ा अड्डा तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
