लखनऊ। दो पहिया वाहनों में मॉडिफाई सैलेंसर लगाकर चलाना अब पड़ेगा भारी। मॉडिफाई साइलेंसर युक्त वाहन चलाते पकड़े गए को भरना पड़ेगा 10000 से 15000 रुपये तक का जुर्माना। इसी क्रम में हाईकोर्ट के निर्देश के अनुपालन में आरटीओ प्रवर्तन एवं प्रदूषण विभाग की टीम द्वारा कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन के पास वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। बता दें कि ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर हाई कोर्ट का सख्त निर्देश है की चेकिंग अभियान चला कर मॉडिफाई साइलेंसर युक्त वाहनों का चालान काटा जाए। अब दोपहिया वाहनों में साइलेंसरों की तड़तड़ाहट वाहन स्वामियों को भारी पड़ेगा। बता दें कि शहर में ज्यादातर रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल में लोग मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चला रहे हैं। इसलिए चेकिंग अभियान के दौरान ज्यादातर बुलेट मोटरसाइकिल को टारगेट किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य दोपहिया वाहनों में भी तेज आवाज पायी गई तो उस वाहन का भी चालान काटा जायेगा। मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने प्रर्वतन टीम एवं प्रदूषण विभाग की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया।