अंकित कुमार द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
ग्राम बबीना में शिव मंदिर में अंकित द्विवेदी द्वारा भगवान शिव के परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई वही शिवराम यादव बबीना की ओर से काली जी की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई बाहर से आए हुए आचार्य पंडित अश्विनी पाठक द्वारा पूरी विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के साथ 3 दिन तक प्राण प्रतिष्ठा का कार्य कराया गया भगवान की मूर्तियों को पहले दिन मंत्र उच्चारण के साथ जल में और उसके बाद अनाज में पुष्प इत्यादि में शयन करवाने के बाद पूरी विधि विधान से ढोल बाजे डीजे के साथ बारात निकाली गई सभी ग्राम के देवताओं की पूजा अर्चना करने के उपरांत सभी ग्राम के देवताओं को निमंत्रण देकर भगवान से प्रार्थना की कि हे प्रभु हम अपने ग्राम नगर में शिव परिवार एवं काली जी की स्थापना करवा रहे हैं हमारी मूर्तियों को अपने गांव नगर में स्थान दें और हमारा निमंत्रण स्वीकार करें इसी के साथ समस्त गांव के देवी देवताओं की पूजा आराधना के साथ भगवान शिव जी के परिवार की और काली जी की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई उसके बाद अंकित द्विवेदी और रविंद्र यादव राजन यादव शिव भक्तों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन करवाया गया इस आयोजन में श्रद्धालु पवन द्विवेदी नीरज सिंह नीरज पाल सौरभ तिवारी रोहित सिंह मोहित सिंह पिंकू सिंह बलवीर कुशवाहा ब्रजकिशोर सैनी महिपाल सिंह शिवदास पाल शिवा द्विवेदी आदि शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया