आपको बताते चलें कि ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के कब्जे से ठाकुरगंज पुलिस टीम ने 4 असलहे, 315 बोर व 1 रिवाल्वर 32 बोर किया बरामद। आइये जानते है क्या है पूरा मामला थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा दो आरोपी असलहों के साथ गिरफ्तार किए गए प्रभात पुरम रहीम नगर डूडाली फैजुल्लागंज मड़ियाव के रहने वाले कौशल किशोर सिंह और श्रीनगर कॉलोनी मड़ियांव के रहने वाले हसनैन अली उर्फ मुन्ना प्रिंस के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है उन्होंने बताया कि पुलिस की कोशिश है कि अपराध की घटनाओं पर रोक लगाई जाए और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसा जाए। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से अल्प समय में जो पूछताछ की गई है उसके आधार पर कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी फिलहाल यह पता नहीं लगा पाई है कि अवैध असलहों की तस्करी करने वाले इन तस्करों के पास इतनी बड़ी संख्या में अवैध असलहे कहां से आए । चुनाव से पहले राजधानी लखनऊ में अवैध असलहों बड़ी खेप बरामद होना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी तो है ही साथ ही पुलिस के लिए यह चिंता का विषय भी है कि चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी में नाजायज असलहों का कारोबार किया जा रहा था । अक्सर यह देखा जाता है कि पुलिस अवैध असलहों के साथ अपराधियों को पकड़ती है और जेल भेज देती है लेकिन यह कम ही पता चल पाता है।
*आशुतोष द्विवेदी*