कानपुर, । बर्रा में पति और बेटे पर संकट बताकर टप्पेबाजों ने ओला चालक की पत्नी से जेवर और नकदी की ठगी कर ली। शातिरों के भागने के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर स्वजन को मामले की जानकारी दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।विश्वबैंक आइ ब्लाक निवासी कमलेश अवस्थी ओला चालक हैं। उनकी पत्नी कमलेश शुक्रवार को कुछ सामान लेने के लिए कर्रही रोड गई थीं। जहां बाइक सवार ने उन्हें रोककर पता पूछा। जानकारी न होने के चलते कंचन ने इन्कार कर दिया। इसी दौरान एक पैदल जा रहे शातिर ने उन्हें फिर से पता बताने के लिए टोका। जिस पर कंचन झल्ला गई तो शातिर ने पति और बेटे विवेक पर संकट बताते हुए उन्हें डराया। बताया कि दोनों में किसी की जान का खतरा भी हो सकता है। इतना सुनने के बाद कंचन के होश उड़ गए। इस बीच शातिर ने एक अंगौछे में पांच का सिक्का डालकर उन्हें सम्मोहित किया और घर से जेवर लाने के लिए कहा। इस पर कंचन घर गई और वहां से जेवर और नकदी लाकर शातिर को सौंप दिया। शातिर ने जेवर लेने के बाद उनसे कहा कि जरौली नाके के पास बने मंदिर के दर्शन करके आओ, लेकिन पीछे मुड़कर मत देखना। महिला मंदिर गई। वहां से लौटी तो शातिर भाग चुके थे। पीड़िता ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी स्वजन को दी। पीड़िता को लेकर स्वजन बर्रा थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ दो लाख के जेवर, 13 हजार की नकदी की टप्पेबाजे करने की तहरीर दी है। थाना प्रभारी बर्रा अजय कुमार सेठ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …