सुलतानपुर, । लघुशंका करने गया जिला बदर अपराधी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाना परिसर से फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका। पुलिस इस घटना को छिपाने में लगी रही। उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं।बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न मामलों में वांछित व जिला बदर अपराधी मायंग निवासी महेंद्र कुमार अपने घर पर मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई और लाकअप में बंद कर दिया। उसकी रखवाली के लिए एक दीवान, होमगार्ड व पीआरडी को जवान को तैनात कर दिया गया। देर रात महेंद्र ने कहा कि उसे लघुशंका करना है। होमगार्ड व पीआरडी के जवान उसे थाने के पीछे मौजूद झाड़ी में लेकर लघुशंका कराने गए थे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो सुरक्षाकर्मियों ने तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। थाना प्रभारी मनोज शर्मा उच्चाधिकारियों को बिना अवगत कराए ही थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसकी खोजबीन करते रहे। असफल होने पर इसकी जानकारी सीओ रामचंद्र चौधरी को दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में निर्माण कार्य अधूरा होने का फायदा उठाकर महेंद्र भागने में सफल हो गया है। सीओ ने बताया कि उनकी तरफ से रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रेषित कर दोषी पुलिस कर्मियाें के विरुद्ध कार्रवाई की संतुष्ति की गई है।
