Breaking News

भाजपा कार्यकर्ता पर हमले के मामले में चढ़ा सियासी पारा

चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, गनर गिरफ्तार

 

फतेहपुर, । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सह फतेहपुर में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, गनर गिरफ्तार प्रभारी फैजान रिजवी पर जानलेवा हमले के हाईप्रोफाइल प्रकरण में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, प्राइवेट गनर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, भाजपा नेता पर हमला करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर कोतवाली में धरने पर बैठे भाजपा विधायक विक्रम सिंह से डीएम और एसपी ने मध्यरात्रि को पहुंचकर वार्ता की। वार्ता में सदर विधायक ने नगरपालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा को गिरफ्तार करने के साथ उस पर ज्वालागंज स्थित तालाब की जमीन में कब्जे करने को लेकर भूमाफिया के तहत कार्रवाई करने की मांग की। करीब एक घंटे हुई वार्ता में गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को छह दिन का समय देकर सदर विधायक ने रात डेढ़ बजे धरना खत्म कर दिया। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दिन भर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी फैजान रिजवी को जिला अस्पताल के सामने सभासद और चेयरमैन प्रतिनिधि बेटे और समर्थकों द्वारा सोमवार को जमकर पीटा गया था। पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, राहत निवासी पनी, शमशाद निवासी मसवानी, प्राइवेट नगर जुनैद उर्फ जुन्ना निवासी खलीलनगर, गुलाम राइन निवासी तुराब अली का पुरवा के साथ 15-20 अज्ञात पर डकैती, दंगा फैलाने, हत्या के प्रयास के तहत सेवन सीएलए एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर की गई थी। शहर कोतवाल अनूप ङ्क्षसह ने बताया कि चेयरमैन प्रतिनधि के प्राइवेट गनर जुनैद उर्फ जुन्ना निवासी खलीलनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जिला कारागार भेजा गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!