Breaking News

गोंडा में व‍िवाद के बाद बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या, पुल‍िस ने दबोचा

गोंडा, । खून के रिश्ते तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। खोड़ारे के कस्बा खास गांव में छोटे भाई ने आपसी विवाद में बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। खोड़ारे के ग्राम कस्बाखास निवासी रब्बानी की रविवार की रात छोटे भाई खुरशेद से विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मृतक ने अपने छोटे भाई को चाकू लेकर दौड़ा लिया। रास्ते में सड़क बन रही थी। उसी गिट्टी में फंस कर वह गिर पड़ा। बाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के हाथ से चाकू छीन लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक उसने बड़े भाई रब्बानी के पेट में चाकू मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल सुनकर वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान और पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक काफी दबंग किस्म का व्यक्ति था। आए दिन उसका किसी न किसी से विवाद होता रहता था। गांव के लोग उससे परेशान थे। कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी।मृतक तीन भाई है। मृतक के एक बेटा है। उसकी पत्नी छोड़ कर चली गई है। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है। स्वजन इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।रिश्तों को तार-तार करने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी जिले में कई घटनाएं हो चुकी है। खरगूपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी तो नगर कोतवाली में बेटे ने पिता की हत्या कर दी थी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!