खबर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव। राजकीय इंटर कॉलेज के एक शिक्षक पर छात्रों को पीटने का आरोप लगा है परिजनों ने इसकी शिकायत की तो शिक्षक ने उन्हें धमका कर भगा दिया। जिसके बाद राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के अध्यक्ष ने डीएम को लिखित शिकायत देकर शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की है। बता दे की राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने अनुराग, आशीर्वाद, कृष्णा, रितिक, रतन के साथ डीएम को तहरीर देते हुए बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज चमरौली में पढ़ने वाले छात्रों को वहीं पर तैनात एक चौधरी शिक्षक के द्वारा बिना राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने अनुराग, आशीर्वाद, कृष्णा, रितिक, रतन के साथ डीएम को तहरीर देते हुए बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज चमरौली में पढ़ने वाले छात्रों को वहीं पर तैनात एक चौधरी शिक्षक के द्वारा बिना किसी कारण के अनैतिक रूप से मारने पीटने का आरोप लगाया है। बीते 21 जुलाई को प्रवेश के दौरान ही शिक्षकों ने सारे मानक पूरे होने के बाद किसी तरह दाखिला लिया था। उसके बाद से लगातार उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। परिजनों ने जब इसकी शिकायत की तो शिक्षक ने कहा है कि डीएम, सीएम किसी से भी शिकायत करो, मेरा कुछ होने वाला नहीं है। इसके बाद अब डीएम से मिलकर छात्रों के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि शिक्षक के द्वारा की गई पिटाई से बच्चों को चोट भी आई है। उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। कार्यवाही की मांग की है।