प्रयागराज, । गंगापार इलाके के होलागढ़ बाजार में शुक्रवार रात घर में घुसकर महिला की चाकू से गोदकर हत्या और उसकी बहू को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा जमीन का विवाद ही सामने आया है। जमीन काफी कीमती होने के कारण दोनों ही पक्ष इस पर अपनी दावेदारी जताते थे। उनके बीच झगड़ा भी होता था। पकड़े गए आरोपित ने कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी।होलागढ़ बाजार निवासी शिवशंकर केसरवानी का पट्टीदार राजकुमार पुत्र महरानीदीन से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय तक पहुंचा हुआ है। शुक्रवार रात 8:30 बजे शिवशंकर की पत्नी गीता (55) और बहू विनीता (27) पत्नी सुनील कुमार उर्फ पिंटू घर में थीं। शिवशंकर और सुनील किसी काम से कहीं गए थे। उसी समय घर के पीछे से छत के सहारे चार हमलावर दाखिल हुए। गीता और विनीता जब तक कुछ समझ पातीं, इससे पहले हमलावरों ने चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इसमें गीता की मौत हो गई, जबकि विनीता गंभीर रूप से घायल हो गई थी।सास-बहू पर हमलावरों ने चाकू से वार करना शुरू किया तो दोनों चीखने-चिल्लाने लगीं। मदद की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। यह देखकर हमलावर भागने लगे, जिस पर ग्रामीणों ने पीछा कर एक को पकड़ लिया, जबकि तीन अंधेरे का लाभ उठाकर निकल गए। कुछ दूर तक ग्रामीणों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। पकड़े गए हमलावर राजकुमार की पिटाई कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया।पकड़े गए आरोपित राजकुमार से थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने पूछताछ की तो उसने अपने तीनों साथियों का नाम और पता बताया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के घर पर दबिश भी दी, लेकिन कोई नहीं मिला। तीनों का माेबाइल भी स्विच आफ मिला। पुलिस को आशंका है कि राजकुमार ने कहीं अपने साथियों को रुपये का लालच देकर तो इस पूरी घटना को अंजाम नहीं दिया।इस घटना में सुनील कुमार की तहरीर पर राज कुमार, संतोष कुमार व जितेंद्र कुमार पुत्र महरानीदीन व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । एसओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि हमलावर राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …