प्रयागराज, । प्रयागराज जिले के लालापुर थाना क्षेत्र में हुई राशिद की हत्या के मामले में घर से भागे दो युवकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। उनके नाते-रिश्तेदारों और करीबियों के यहां दबिश दी जा रही है। हालांकि वे पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस ने दोनों युवकों के तीन करीबियों काे उठाया है। इनसे दोनों युवकों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उनके ठिकाने कहां-कहां हैं और किसके यहां वे शरण ले सकते हैं, इस बारे में जानकारी ली जा रही है।जिस युवती से राशिद बातचीत करता था पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है। घटना वाले दिन राशिद उससे मिला था या नहीं, उसकी फोन पर बातचीत हुई थी या नहीं, इस बारे में पूछा गया। युवती के कुछ बातें पुलिस को बताईं हैं, जिससे घर से भागे दाेनों युवकों पर और संदेह बढ़ गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों के पकड़े जाने के बाद पूरी कहानी सामने आ जाएगी।घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा गांव निवासी राशिद (21) पुत्र विलायत अली चेन्नई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसके साथ उसका दोस्त विवेक पाल निवासी बेला गांव थाना लालापुर भी वहीं रहकर उसके साथ उसी कंपनी में काम करता था। दीपावली पर दोनों छुट्टी लेकर घर आए थे। यहां आने के बाद राशिद राेज विवेक से मिलने की बात कहकर उसके घर जाता था। रविवार को भी उसे विवेक के घर जाने की बात स्वजनों से की थी। देर रात तक वह वापस नहीं लौटा था। सोमवार सुबह उसका शव लालापुर थाना क्षेत्र के मानपुर बसहरा गांव के समीप स्थित झगड़ा बारिया नहर में मिला था। सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर उसकी हत्या की गई थी।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …