बुलंदशहर, । गुलावठी नगर निवासी युवती से पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल कर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित युवक सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीडि़ता ने बताया कि पड़ोस के ही एक युवक ने उसे प्यार के झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाए। शादी करने का आश्वासन भी दिया। युवती ने जब शादी के लिए कहा तो युवक टाल मटोल करने लगा। आरोप है कि युवक उसे ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो युवक आगबबूला हो गया और सभी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जब युवती ने युवक के पिता से कहा तो उसके पिता ने युवती से अभद्रता की। पीडि़त युवती का आरोप है कि युवक ने दस नवंबर की शाम को बनाया गया उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पीडि़ता ने युवक से अपनी जान का खतरा जताते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर युवक व अन्य आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।
