बागपत, । दो दिन पहले तोड़े गए बराल स्थित मदरसे के मेन गेट को समझौते के बाद दोबारा बनाया जा रहा है। हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद यह मामला सुलझा।गांव बराल स्थित मदरसे का मेन गेट दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बना हुआ है, जबकि गली के अंदर मदरसा व तालाब है। बराल गांव के प्रधान पति विजेंद्र को तालाब से मिट्टी उठवाकर खेल मैदान पर डलवानी थी, जिसमें मदरसे के गेट की उंचाई कम होने से अंदर तालाब में जेसीबी नहीं जा पा रही थी, इसलिए 12 नवंबर की सुबह प्रधान पति ने जेसीबी मशीन से मदरसे का मेन गेट तुड़वा दिया। यह देख मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश पनप गया। पूरे मामले की शिकायत थाने से लेकर एसपी तक की थी। एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने किशनपुर, बराल, कासिमपुर खेड़ी आदि गांव के गणमान्य लोगों को बुलाकर समझौता करवा दिया था कि गेट जिस तरह बना हुआ था उसे उसी तरह बनवाया जाए। तीनों गांव के प्रधानों ने पुलिस को लिखित में रविवार तक द्वार के निर्माण कराने का आश्वासन दिया। रविवार को गेट का निर्माण कार्य शुरू हुआ तब मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही का कहना है कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया है। गेट दोबारा बनवाया जा रहा है।मामला बढ़ता देख एसपी नीरज कुमार जादौन को गांव में पहुंचकर लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाने की अपील करनी पड़ी थी। अफसरों को आशंका थी कि इसको लेकर तनाव बढ़ सकता है और राजनीतिक दलों के लोग इसे मुद्दा बना सकते हैं। इसलिए यह मामला आनन-फानन में निपटाया गया।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …