लखनऊ । अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के अभियान का शंखनाद बुंदेलों की धरती से करेंगी। वह 13 नवंबर को बांदा व महोबा तथा 14 नवंबर को अयोध्या में जनसभा को संबोधित करेंगी। रविवार को पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों से हर विधानसभा क्षेत्र में रोजाना दो से तीन चौपाल का आयोजन जरूर करने और लोगों को अपना दल (एस) के विचारों के बारे में बताने के लिए कहा। अनुप्रिया ने पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिलाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत जीत हासिल करने के लिए कमर कस कर जुटने और जनसंपर्क अभियान तेज करने की भी हिदायत दी।पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि बैठक में पिछले महीने आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों की सूक्ष्मता से समीक्षा की गई और पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में रोजाना चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इन चौपालों में लोगों को पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से सामाजिक न्याय के लिए निरंतर उठाए जा रहे मुद्दों के बारे में बताया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न दलों और संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की।बैठक में अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डा.जमुना प्रसाद सरोज, कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कटियार, विधायक डा.लीना तिवारी, राजकुमार पाल, राहुल प्रकाश कोल व चौधरी अमर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जवाहर लाल पटेल, अवध नरेश वर्मा,राजेंद्र पाल, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरबी सिंह पटेल आदि मौजूद थे।