बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के रामापट्टी गांव में एक युवती के प्यार में पड़े दो भाई मंगलवार की देर शाम आपस आपस में भिड़ गए। छोटे भाई ने अपनी गर्दन काट ली, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात गंभीर बतायी गयी है।थाना क्षेत्र के रामापट्टी गांव के रामजी और उसके बड़े भाई धनजी का बगल की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों भाई बाहर रहकर नौकरी करते थे लेकिन कोरोना काल में दोनों अपने गांव आ गए। पीड़ित के पिता के अनुसार रामजी को उसी लड़की से प्रेम प्रसंग बड़े भाई से होने की जानकारी हो गयी। इसी बात को लेकर देर शाम दोनों में झगड़ा हो गया। बाद में युवती से पूछताछ हुई तो उसने बड़े भाई से प्रेम करने की बात स्वीकारी, इसी बात से नाराज होकर रामजी अपने घर गया और ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। स्वजन उसे अस्पताल में भर्ती कराए हैं।
