लखनऊ, वजरीगंज कोतवाली में स्टेशनी व्यवसायी कृष्ण गोपाल रस्तोगी ने खदरा में रहने वाले नौकर अनुज के खिलाफ एक लाख रुपये और चेक हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि कृष्ण गोपाल का गुईन रोड पर व्यवसाय है। उन्होंने सोमवार को अनुज को एक लाख रुपये और चेक बैंक में जमा करने के लिए दी थी। अनुज न तो बैंक पहुंचा और न ही उसने रुपये जमा किए। तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं लगा।
