Breaking News

21 वां जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशरा का हुआ आयोजन 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

मोहनलालगंज नगर पंचायत के अंतर्गत मऊ में जलसा सीरतुन्नबी व इस्लाहे मुआशरा का आयोजन किया गया जिसमे लोगों को मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी साहब मौलाना अनवारुल हक़ साहब ने भाईचारे का पैग़ाम दिया और नबी की सीरत के बारे में बताया इस मौके पर राजू क़ुरैशी इक़बाल अहमद ( ढोलू) मोहम्मद आमिर नासिर मेराज अहमद हुसैन आरिफ कुरैशी अख़्तर अरशद अनवर कलीम आदिल मुस्तकीम मुसीम सगीर अनस शाहरुख और मदरसे के हाफ़िज़ व मौलाना लोग भी शामिल रहे नूरानी सेवा समिति चिकमंडी मऊ मोहनलालगंज के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिससे लोगो में भाईचारा और एक दूसरे के प्रति स्नेह बना रहे और ऐसे लोगों पर कुदरत की इबादत बरसती है और उन्हें जन्नत नसीब होती है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!