Breaking News

जर्जर पंचायत भवन को आधी ऊंचाई से शुरू हुआ दीवारों का निर्माण

 

 

मोहनलालगंज लखनऊ

 

विकासखण्ड गोसाईगंज की ग्राम पंचायत रहमतनगर का पंचायत भवन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।इसका निर्माण कार्य चल रहा है। पुराने को तोड कर नया बनाया जा रहा है। इस कार्य में पुरानी और नई दोनों प्रकार की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है नई नीव नहीं खोदी गई है पुरानी दिवारो को आधी-आधी गिराकर उसी के ऊपर से नया निर्माण चल रहा है काम समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। प्रधान द्वारा इसी पर प्लास्टर करवाने के बाद रंगाई-पुताई करवा दी जाएगी। जिसके बाद पंचायत भवन के नए या पुराने की बात बंद हो जाएगी इस मामले पर गांव के पूर्व प्रधान उमेश वर्मा बात की गई। उन्होंने कहा कि गांव के पंचायत भवन के रिपेय रिंग का काम किया जा रहा है।वर्तमान प्रधान मनीष वर्मा ने भी बात-चीत के दौरान पंचायत भवन में चल रहे काम को पंचायत भवन का जीर्णोद्धार बताया उन्होंने कहा कि इस इमारत की दीवारें काफी जर्जर हो चुकी थी।बरसात के दिनों में छतों से पानी टपकता रहता था। पूरे पंचायत भवन में पानी भर जाता था। वहां जाने वाले लोगों के साथ किसी भी समय कोई अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती थी। इसलिए इसका जीर्णोद्धार कराया जाना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि दीवारों को तुड़वाने से पहले ग्राम पंचायत की बैठक की गई थी इसकी मरम्मत का प्रस्ताव पास किया गया था उन्होंने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं इस मामले को समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराया गया था। उसके बाद छत और आधी-आधी दीवारें तुड़वा कर काम शुरू कराया गया।इस मामले पर खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी ग्राम विकास अधिकारी से मांगो वहीं बताएगा फिर भी रहमत नगर पंचायत भवन में जो काम चल रहा है वह रिपेयरिंग ही होगा क्योंकि इस समय कहीं कोई नया काम नहीं हो रहा है। उधर रहमत नगर पंचायत भवन के मुद्दे पर महिला स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के सिद्धार्थ सन्तुष्ट नही है।उनका कहना है कि जो बताया जा रहा है वे उससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी-कर्मचारी और सरकार से जुड़े किसी जनप्रतिनिधि की बातों पर उन्हें विश्वास नहीं होता है क्योंकि ये सब अपने स्वार्थ के लिए कब कहां और कितना बड़ा झूठ बोल दे यह किसी को नहीं मालूम।

About Author@kd

Check Also

तहसील परिसर में वाटर कूलर का उद्घाटन, वादकारियों व अधिवक्ताओं को मिलेगी राहत

    *खबर दृष्टिकोण तहसील संवाददाता अनुराग मिश्रा*    *गोला खीरी* तहसील गोला में 17 …

error: Content is protected !!