लखनऊ, । पांच युवक रविवार देर रात 1090 चौराहे पर एक युवती के साथ बैठे नशेबाजी कर रहे थे। इस बीच गश्त करते गौतमपल्ली इंस्पेक्टर पहुंचे उन्होंने टोका तो युवक भिड़ गए। पुलिस कर्मियों से अभद्रता की। विरोध पर हंगामा किया। पुलिस पांचों युवकों और युवती को थाने लेकर गई। पुलिस ने मौके से बीयर, शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट बरामद किए हैं।1090 चौराहे पर रविवार देर रात पांच युवक एक युवती के साथ बैठे थे। वह बीयर और शराब पी रहे थे। इस दौरान इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुनील दुबे, चौकी प्रभारी दिनकर पुलिस बल के साथ गश्त करते पहुंचे। पुलिस को देखकर युवकों ने बीयर और शराब की बोतले पार्क में फेंक दी। पुलिस ने युवकों और युवती से देर रात वहां पर बैठे होने का कारण पूछा तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे।विरोध पर पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की की और हंगामा करने लगे। पुलिस ने डपटा तो देख लेने धमकी देने लगे। इसके बाद पुलिस पांचों युवक और युवती को लेकर थाने पहुंची। मेडिकल परीक्षण के लिए उन्हें सिविल अस्पताल भेजा तो युवकों में एल्कोहल की पुष्टि हुई। इसके बाद पांचों का दफा 34 में चालान कर मुचलके पर छोड़ा गया।युवकों की पुलिस से अभद्रता का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर सोमवार को वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों ने तरह तरह के कमेंट करना शुरू कर दिए। इंस्पेक्टर सुनील दुबे ने बताया कि युवकों से जब वहां बैठने का कारण पूछा गया तो वह भागने की कोशिश करने लगे थे। पुलिस ने पकड़ा तो अभद्रता की। उनसे पूछताछ की गई तो अपना नाम भी नहीं बता रहे थें। पांचों एक निजी कंपनी में काम करते हैं।