Breaking News

अत्याचार करने में अंग्रेजों से भी आगे है भाजपा सरकार – अख‍िलेश

 

लखीमपुर, । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ चौखड़ा फार्म पहुंचकर तिकुनिया कांड में मृत किसान लवप्रीत के परिवारजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार के लोगों को ढांढस भी बंधाया कि वह न्याय पाने की लड़ाई में अकेले नहीं है, उनके साथ समाजवादी पार्टी अंत तक साथ रहेगी। अखिलेश यादव का काफिला दोपहर बाद सड़क मार्ग से चौखड़ा फार्म पहुंचा और सीधे लवप्रीत के घर जाकर परिवारजन से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक वह लवप्रीत के घर पर रहे और उसके माता पिता व बहनों से मिलकर अपनी संवेदना जताई।परिवारजन से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों व गरीबों पर अत्याचार कर रही है। सरकार ने अत्याचार करने में अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस समय सच बोल नहीं सकते और अगर सच बोले तो गाड़ी से कुचल दिए जाओगे। उन्होंने कहा कि जबतक केंद्रीय राज्यमंत्री को उनके पद से नहीं हटाया जाता है और उनके पुत्र को जेल नहीं भेजा जाता है, तब तक लवप्रीत को न्याय नहीं मिल सकता है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का कोई नेता इस मुद्दे पर नहीं बोल रहा है। वह समझ रहे हैं कि मुकदमा लिखकर और मुआवजा देकर मामला शांत कर दिया गया है लेकिन, समाजवादी पार्टी इस कांड के गुनहगारों को सजा दिलाने तक खामोश नहीं रहेगी। साथ में सपा नेता गुरुप्रीत सि‍ंह जार्जी, पूर्वी वर्मा आदि भी थीं।निघासन में 4:30 बजे के करीब मृत पत्रकार रमन कश्यप के परिवारजन से मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए। मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बगैर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। परिवारजन से मिलकर उन्होंने ढांढस बंधाया। कहा कि, हमारी संवेदना आपके साथ है। उन्होंने परिवारजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।अखिलेश यादव ने कहा कि गृह राज्यमंत्री ने जो कुछ दिन पूर्व एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने जो भाषा शैली का प्रयोग कर कहा था कि मैं सांसद, विधायक बाद में हूं, उससे पहले मैं कुछ और था। इस भाषण से गृह राज्यमंत्री क्या बताना चाहते हैं। अखिलेश ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि जहां देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, फिर भी किसानों को न्याय नहीं मिल रहा है। अखिलेश ने बोले कि जिसके साथ अन्याय हुआ है उसके साथ समाजवादी पार्टी हमेशा खड़ी हुई है। अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा एक्शन के मूड में रहते हैं, मगर किसान आंदोलन के हादसे में कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जिसका पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हो उसके बेटे की गिरफ्तारी कौन कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि पहले उनको मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाय उसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाय। अखिलेश यादव ने लवप्रीत के परिवारजन से कहा कि भाजपा सरकार नौकरी दे तो ठीक है नहीं तो चुनाव बाद सरकार बनते ही हम आप को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जांच चल रही है, लेकिन उस पर नजर रखना जरूरी है नहीं तो पुलिस लीपापोती करके आरोपितों को क्लीन चिट दे देगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!