Breaking News

असलहा बनाते पांच को छापेमारी कर दबोचा

 

 

औरैया, । कोतवाली अजीतमल बाबरपुर कस्बा स्थित कानपुर-इटावा हाईवे किनारे एक खेत में पड़े टीनशेड के नीचे असलहा बनाते पांच लोगों को पुलिस ने दबोचा। आरोपितों से उपकरण व कुछ अधबने असलहे जब्त किए गए हैं। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपितों के पास से दो तमंचा, एक अधबना तमंचा, एक पिस्टल, दो खोखा, एक मिस कारतूस, दो जिंदा कारतूस, बैरल बनाने के लिये लोहे के दो पाइप, 10 छेनी, छह कील, एक हथौड़ी, एक रिंच, तीन ग्राइंडर ब्लेड बरामद हुए हैं।सीओ प्रदीप कुमार के निर्देशन में अजीतमल कोतवाली उप निरीक्षक शैलेश पांडेय शुक्रवार की रात कानपुर-इटावा हाईवे पर मय फोर्स गश्त कर रहे थे। सूचना पर वह बाबरपुर कस्बा के पास हाईवे किनारे एक खेत पर पहुंचे। यहां पर टीनशेड के नीचे कुछ लोग बैठे नजर आए। पुलिस को आते देख वहां बैठे लोग भगाने लगे। पुलिस ने घेरेबंदी करते हुए पांच लोगों को पकड़ लिया। प्रदीप कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जहां पर अवैध असलहा बनाते पांच लोगों को पकड़ा गया। आरोपित इटावा जनपद के कस्बा बकेवर निवासी राधेश्याम पुत्र गेंदालाल, अजीतमल क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी बबलू पुत्र राधाकिशन, बेरीधनकर गांव निवासी दीपक दुबे पुत्र प्रदीप दुबे, अटसू कस्बा निवासी इशफाक पुत्र यूनुस व बाबरपुर कस्बा निवासी विशाल गुप्ता पुत्र विनय गुप्ता हैं। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लोग आसपास के क्षेत्रों में असलहा सप्लाई करते थे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!