Breaking News

महंत नरेंद्र गिरि केस में आनंद गिरि को लेकर CBI हरिद्वार पहुंची

 

प्रयागराज, । महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मृत्यु के मामले में गिरफ्तार आनंद गिरि को लेकर सीबीआइ टीम बुधवार दोपहर बाद तकरीबन चार बजे फ्लाइट से देहरादून के लिए रवाना हुई। वहां से आनंद को सड़क मार्ग से हरिद्वार ले जाया गयाय़ सीबीआइ ने नैनी सेंट्रल जेल में बंद आनंद गिरि के अलावा लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद तिवारी और उसके पुत्र संदीप तिवारी को कोर्ट की अनुमति पर सात दिन की कस्टडी पर लिया है। मंगलवार को जेल से कस्टडी पर लेने के बाद उन तीनों से पूछताछ की जा रही थी। अब आनंद को लेकर सीबीआइ की टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो गई। शाम को सीबीआइ हरिद्वार पहुंच गई।बीस सितंबर को दोपहर में शहर के अल्लापुर इलाके में स्थित श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के अतिथि कक्ष में महंत नरेंद्र गिरि का शव रस्सी के फंदे से लटका मिलने के बाद सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आनंद गिरि, लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या प्रसाद और संदीप तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस लिखा था। कमरे में पुलिस को 12 पन्ने का सुसाइड नोट मिला था जिसमें महंत की तरफ से लिखा गया था कि उन्हें पता चला है कि आनंद हरिद्वार से एक-दो दिन में कोई फोटो या वीडियो वायरल करने वाला है जिसमें उन्हें किसी लड़की के साथ दिखाया गया है। इस वीडियो की वजह से उनकी बहुत बदनामी हो जाएगी और वह किस किसको सफाई देंगे। उनका पद बहुत गरिमामयी है और पूरा जीवन इज्जत के साथ जिएं। अब बदनामी के साथ नहीं जी सकते इसलिए वह आत्महत्या कर रहे हैं। हालांकि इस सुसाइड नोट को ही साधु संत और करीबी फर्जी करार दे रहे हैं लेकिन हालात को देखते हुए यह सवाल तो है ही कि आखिर वह वीडियो क्या है, किसने उसे बनाया है। क्या वास्तव में ऐसे किसी वीडियो के बूते महंत को ब्लैकमेल और धमकाया जा रहा था।क्या वह वीडियो आनंद गिरि के पास है। यही सच्चाई पता करने के लिए पुलिस महंत के शिष्य रहे आनंद गिरि को कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद हरिद्वार ले गई है जहां उनसे ब्लैकमेलिंग और महंत को धमकाने में इस्तेमाल कथित अश्लील वीडियो की बरामदगी और पूछताछ की जानी है। हरिद्वार के आश्रम में आनंद का लैपटाप, टैबलेट आदि चेक करने के साथ ही कई लोगों से सवाल-जवाब भी किए जाएंगे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!