Breaking News

नगर विकास मंत्री ने लखनऊ में 37 विकास कार्यों की रखी आधारशिला

 

लखनऊ, । नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ ने अपनी पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में 37 विकास कार्यों की नींव मंगलवार को रखी। इसमे मुख्यमंत्री अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के 26 कार्य और क्षेत्र विकास निधि से 11 पार्कों को संवारा जाएगा। इंदिरानगर के कन्वेंंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि हर किसी तक विकास पहुंचाने की कोशिश जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर की दस प्रमुख सड़़कों में इन्दिरा नगर, विकास नगर, लेबर चौराहा, गुलाचीन मंदिर, शालीमार डी ब्लाक, नीलगिरी आदि स्थानों को जोड़ती है, उसका निर्माण लोक निर्माण विभाग जल्द चालू करेगा। क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनॢनर्माण नगर निगम करेगा।उन्होंने कहा कि आज जिन 26 सड़कों का शिलान्यास किया किया गया है, उससे काल्विन कॉलेज निशातगंज वार्ड, मलिन बस्ती बाबा पुरवा, मलिन बस्ती बेहन पुरवा, गाजीपुर गांव, खुर्रमनगर मलिन बस्ती, कामता बसंत विहार, हरिहर नगर, इस्माइलगंज प्रथम व द्वितीय वार्ड, शंकरपुरवा, कमता आदि बस्तियों के निवासियों को लाभ मिलेगा। इसी तरह विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि से शंकरपुरवा, लोहिया नगर, मैथिलीशरण गुप्त वार्ड, इन्दिरा नगर वार्ड, बाबू जगजीवन वार्ड, इन्दिरा नगर प्रियदर्शिनी वार्ड, रविंद्र पल्ली पार्क, ब्रह्मपुरी पार्क, राजीव गांधी प्रथम वार्ड, गोमती नगर विराट खंड के पार्क को संवारा जाएगा।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश की जनता को कोविड-19 की भयानक विश्वव्यापी बीमारी से बचाया गया है। जब कोविड-19 आया था तब प्रदेश में एक भी जांच की लैब नहीं थी, अब 234 लैब है। दस करोड़ से अधिक लोगों को कोविड की वैक्सीन मुफ्त में लग चुका है। पूरे प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ गया है और प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42 लाख आवास गरीबों को बनाकर उपलब्ध कराये गए हैं और 44 योजनाओं में प्रदेश नंबर वन पर है। मंत्री ने नगर निगम, डूडा तथा अन्य अधिकारियों को समय से और गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री अजय द्विवेदी, नगर अभियंता एसएफए जैदी, परियोजना अधिकारी डूडा निधि बाजपेयी समेत पार्षद व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!