Breaking News

सरकारी कर्मचारी को धमकाने का आडियो वायरल

 

 

प्रतापगढ़ , । यूपी के प्रतापगढ़ में इन दिनों सोशल मीडिया पर आडियो खूब वायरल हो रहे हैं। अब नगर पंचायत ढकवा के बड़े बाबू को धमकाने का एक आडियो साेमवार को वायरल हुआ। आरोप है कि भाजपा सांसद के करीबी विवेक उपाध्याय ने दो कर्मियों को काम से बैठाने पर धमकाया। सांसद संगमलाल गुप्ता ने उनके करीबी द्वारा धमकाने के आरोप को खारिज किया है। उनका दावा है कि कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा था, जिस पर बड़े बाबू को फोन करके उसे नेतागिरि न करके सही से काम करने की सलाह दी।नगर पंचायत ढकवा में तैनात इलेक्ट्रिशियन संतोष वर्मा और राजेंद्र प्रसाद यादव को पांच दिन पहले बड़े बाबू धर्मेंद्र कुमार ने काम पर आने से मना कर दिया। इस पर इलेक्ट्रेशियन अन्य लोगों के साथ रविवार को सांसद से मिले। उनको अपनी पीड़ा बताई। आरोप लगाया कि उन्हें बिना वजह काम से निकाला गया है। इस पर सांसद की करीबी ने बड़े बाबू धर्मेंद्र को फोन किया। बोले कि नेतागिरि मत करो। दिमाग सही कर लो।बड़े बाबू का आरोप है कि ईओ के निर्देश पर कर्मचारियों को निकाला गया है। इस पर सांसद के करीबी ने दोनों को सही से काम करने की कड़ी हिदायत दी। उनके खिलाफ लिखा-पढ़ी करने को भी कहा।सांसद संगमलाल गुप्ता ने रविवार को इस मामले की शिकायत एडीएम प्रशासन त्रिभुवन विश्वकर्मा से भी की थी। उन्होंने एडीएम प्रशासन को नियम अनुसार कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कर्मचारियों से सेवा लेने वाली एजेंसी के बारे में भी जानकारी मांगी। नियम विरुद्ध काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा।नगर पंचायत ढकवा के बड़े बाबू धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि नगर पंचायत में तीन इलेक्ट्रिशियन नवंबर 2021 से कार्यरत हैं। इसमें संतोष वर्मा व राजेंद्र प्रसाद यादव को नगर पंचायत में आने वाले आवेदन पत्र के वेरिफिकेशन का काम दिया था। दोनों काम में लगातार लापरवाही बरत रहे थे। इसकी शिकायत ईओ मुदित सिंह से की। उनके निर्देश पर उन्हें काम करने से रोका गया।

About Author@kd

Check Also

पेड़ के पीछे छिपकर पुलिस पर की फायरिंग जवाबी करवाई अपराधी घायल

        (ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। स्वाट सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस टीम द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!